हरियाणा सरकार ने 4 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक प्रस्तावित '35वें सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला-2022' की तिथियों को पुनर्निधारित करने का निर्णय लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने देश में नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर फिलहाल उक्त निर्णय लिया है, मेला की नई तिथि की घोषणा बाद में महामारी की परिस्थितियों को देख कर तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरवरी में कोविड-19 के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि नागरिकों की सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है, ऐसे में '35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला-2022' को बाद में लगाया जाएगा।
वहीं, हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार द्वारा जारी इस एडवाइजरी के अनुसार सभी जिला उपायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण भविष्य में उत्पन्न होने वाली संभावित प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए अपनी तैयारियां मजबूत रखें।
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि जिलों में ऑक्सीजन व आवश्यक दवाओं के स्टॉक की भी समीक्षा की जाए और भविष्य में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के लिए ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए योजना तैयार की जाए। केंद्र सरकार द्वारा जारी होम आइसोलेशन से संबंधित दिशा-निर्देशों को आम जनता की जानकारी के लिए निरंतर प्रचारित किया जाए।
यह भी पढ़ें- यमुनानगर: गांव थाना छप्पर के श्मशाम घाट के पास कार में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी