होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और भत्तों में होगी वृद्घि

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और भत्तों में होगी वृद्घि

 

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने वायदे के अनुरूप सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन और भत्तों में हर वर्ष 200 रुपए की वृद्घि कर पहली नवंबर 2018 से 1800 से बढ़ाकर 2000 रुपए करने को अपनी सैद्घांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

 

बता दें वर्तमान में राज्य में वृदावस्था सम्मान भत्ता के लाभपात्रों की संख्या 1513602 विधवा पेंशन भोगी 673629, निशक्त पेंशन 153789, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता के 33907, बौना और किन्नर भत्ता के क्रमश: 27 और 28 लाभपात्र हैं जिनकी मासिक पेंशन 1800 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए की जाएगी।

 

राज्य में 211403 निराश्रित बच्चों को वर्तमान में दी जा रही 900 रुपए मासिक की वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1100 रुपए मासिक और स्कूल न जाने वाले 9701 दिव्यांग बच्चों को दी जा रही 1200 रुपए मासिक की वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1400 रुपए मासिक किया जाएगा।

 

सूत्रों के अनुसार सरकार के इस निर्णय से 2596084 लाभपात्रों को 5192.17 लाख रुपए मासिक का लाभ होगा और चालू वित्त वर्ष के चार महीनों में बढ़ी हुई दर पर 20768.68 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है।

 

 


संबंधित समाचार