Mukesh Ambani spoke in AGM: मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) हुई। एजीएम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास से भरपूर है और इसे रोका नहीं जा सकता। इस दौरान उन्होंने रिलायंस जियो के AI के क्षेत्र में काम करने की बात कही और 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर रिलायंस जियो और फाइबर लॉन्च करने की जानकारी दी।
#WATCH नया भारत आत्मविश्वास से भरा है। यह भारत अजेय और अथक है। भारत एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में उभरेगा। भारत की G20 की अध्यक्षता ऐतिहासिक है: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 46वीं वार्षिक सामान्य बैठक को संबोधित करते रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी pic.twitter.com/sOQFSnqmhW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो AI के क्षेत्र में काम करने जा रही है। रिलायंस समूह के भीतर, हम एक प्रतिभा पूल तैयार कर रहे हैं जिसमें एआई के क्षेत्र में नवाचार करने की क्षमता है। हमें एआई के लिए एक मूलभूत ढांचा स्थापित करने की जरूरत है। हम 2,000 मेगावाट एआई क्षमता बनाने की योजना बना रहे हैं। सात साल पहले हमने जियो कनेक्टिविटी का वादा किया था। अब, मैं वादा करना चाहता हूं कि Jio हर व्यक्ति के लिए हर जगह AI उपलब्ध कराएगा।
46वीं एजीएम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया। जैसा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, यह भारत न रुकता है, न थकता है, न हारता है। इस भारत को रोका नहीं जा सकता. चंद्रयान-3 की सफलता भी इसे दर्शाती है। भविष्य में भारत क्या हासिल कर सकता है, इसकी संभावनाएं असीम हैं। पिछले 10 वर्षों में हमने 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। परियोजनाओं के आकार या जटिलता के बावजूद, हमने उन्हें वैश्विक मानकों के साथ समय से पहले और कम लागत पर पूरा किया है। अब कारोबारी समुदाय के लिए मिलकर काम करने का समय है ताकि हम सामूहिक रूप से 2047 तक भारत को विकसित और समृद्ध बना सकें।
रिलायंस का राजस्व 9.74 लाख करोड़ रुपये है। शुद्ध मुनाफा 73,000 करोड़ रुपये है. निर्यात राशि 3.4 लाख करोड़ रुपये है। हमने करों के रूप में सरकारी खजाने में 1,77,173 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। हमने 2.6 लाख नई नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं।’ हमारे ऑन-रोल कर्मचारियों की संख्या 3.9 लाख है।
#WATCH जियो एयर फाइबर (Jio AirFibre) गणेश चतुर्थी (19 सितंबर) को लॉन्च होगा: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी pic.twitter.com/OPZHzewMl6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
अंबानी ने जानकारी दी की 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर रिलायंस जियो और फाइबर लॉन्च करेगा । यानी बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड मिलेगा। मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि जियो ने पिछले साल 1 19791 करोड रुपए का रेवेन्यू जेनरेट किया है । वही जिओ 45 करोड़ से ज्यादा यूजर हो गए हैं। एक यूजर एक महीने में औसतन 25gbडाटा यूज कर रहा है। यानी हर महीने 1100 करोड़ जीबी टोटल डाटा इस्तेमाल हो रहा है ।