Tiger 3: सिनेमाघरों में एक बार फिर बॉलीवुड का दौर लौटता दिखाई पड़ रहा है। पठान के साथ नए साल की शुरुआत क्या हुई, बॉलीवुड ने बीते महीनों में कई मजेदार फिल्मों निकाली है। जहां एक और शाहरुख खान 'जवान' को लेकर दहाड़ रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के दूसरे खान सलमान खान भी अपनी मौजूदगी की पहली झलक दे चुके हैं।
SALMAN KHAN - KATRINA KAIF - ‘TIGER 3’: YRF LAUNCHES NEW POSTER... #YRF unveils #NewPoster of its forthcoming film #Tiger3… #SalmanKhan and #KatrinaKaif reunite in this #ManeeshSharma directorial… #Diwali2023 release in #Hindi, #Tamil and #Telugu. pic.twitter.com/cxNooWybj8
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2023
आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली पेशकश सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 है, जो इस दिवाली पर रिलीज होगी। सलमान खान और कटरीना कैफ ने इस फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया है। देखिए धमाकेदार लुक, जहां जोया और टाइगर दिख रहे हैं। YRF ने शनिवार को 'टाइगर 3' का पहला पोस्टर लॉन्च किया है और यह एक जबरदस्त एक्शन जबरदस्त ड्रामा का वादा करता है। पोस्टर में सलमान खान के साथ फुल एक्शन में कटरीना कैफ भी दिख रही हैं।
Thrice the action. Thrice the excitement. Thrice the thrill. #Tiger3 arriving on Diwali 2023. Celebrate #Tiger3 with #YRF50 only at a big screen near you. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/YmZo6s3Xow
— Yash Raj Films (@yrf) September 2, 2023
Salman Khan ने खुद 'टाइगर 3' का धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी 'जोया' कटरीना कैफ के साथ गन थामे नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'आ रहा हूं। टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज होगी। हिंदी, तमिल और तेलुगू में इस फिल्म को एन्जॉय करें।' मालूम हो, 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं।
दिवाली पर रिलीज होगी टाइगर 3
बता दें कि टाइगर-3 YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली पेशकश है जो कि दिवाली 2023 के लिए शेड्यूल है। इस स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' (2012) के जरिए हुई थी। जहां पहली बार सलमान खान जासूस बनकर फैंस को एंटरटेन करते नजर आए थे। इसकी अगली पेशकश 'टाइगर ज़िंदा है' थी। ये दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी जिसे आदित्य चोपड़ा के यशराज फिल्म्स के तहत बनाया गया था।
Aa raha hoon! #Tiger3 on Diwali 2023. Celebrate #Tiger3 with #YRF50 only at a big screen near you. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. #KatrinaKaif | #ManeeshSharma | @yrf pic.twitter.com/3bMBWyPVGm
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 2, 2023
Tiger 3 में शाहरुख खान का कैमियो
इसी साल शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज हुई थी जहां सलमान खान का कैमियो देखने को मिला था। अब जल्द ही दिवाली पर एक बार फिर सलमान-शाहरुख साथ साथ दिखेंगे जहां दोनों किंग खान का कैमियो होगा। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 पांचवीं किश्त है। इससे पहले 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्मों को दर्शकों को खूब पसंद किया है।