होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

ऋद्धिमान साहा के आरोपों की जांच कराएगी BCCI

ऋद्धिमान साहा के आरोपों की जांच कराएगी BCCI

 

भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त लगातार बदलाव का दौर चल रहा है। विराट कोहली के हाथ से लेकर टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है। लेकिन इस बार टीम में जो बदलाव देखने को मिलेगा वह जल्द ही सबके सामने आने वाला है। इस बदलाव को आने वाली श्रीलंका सीरीज़ में देखने को मिलेगी। 

होने वाली श्रीलंका सीरीज़ के लिए इंडिया टीम ने अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं दी है और उनकी जगह श्रीकर भरत को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना है। क्योंकि ऋषभ पंत तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में सेलेक्शन ना होने के बाद से ही ऋद्धिमान साहा सुर्खियां बटोर रहे हैं।
 
लेकिन ऋद्धिमान साहा की ओर से अपने तर्क दिए गए है। जिनमें राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली के साथ उनकी बातचीत है। तो वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भविष्य की तैयारियों का हवाला दिया है। 

आपको बता दें कि ऋद्धिमान साहा 37 साल की उम्र पार कर चुके हैं, और भारत के लिए अभी तक 40 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, इन मैचों में उन्होंने 29 की औसत से रन बनाए हैं। ऋद्धिमान का डेब्यू साल 2010 में हुआ था। लेकिन उन्हें इतना मौका नहीं मिल पाया। क्योंकि साल 2014 तक महेंद्र सिंह धोनी ही एक्टिव रहे तो टीम में दूसरे विकेटकीपर की जरूरत बहुत कम ही पड़ी।
 
लेकिन भारतीय टीम से एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद ऋद्धिमान साहा की जगह टीम में पक्की हुई। लेकिन उनकी ओर से कोई ऐसा नया कारनामा नहीं कर पाए। जिसके चलते वह लंबे वक्त तक टीम के साथ जुड़े रहें। इस बीच 2017-18 के सीजन के बाद से ही ऋषभ पंत ने टीम में अपनी जगह बनानी शुरू हुई। और वह अपने कारनामों से टीम में अपना स्थान पक्का करने में कामयाब हो गए। पहले इंग्लैंड दौरा, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में ऋषभ पंत के प्रदर्शन ने उनको ही टीम इंडिया में भविष्य के लिए स्थिापित कर लिया।  

ऐसे में अब जब टीम इंडिया में नया टीम मैनेजमेंट आया है। तब उसका फोकस भविष्य की तैयारी पर भी है। यही कारण है कि ऋषभ पंत टीम के पहले विकेटकीपर हो गए हैं, ऐसे में उम्रदराज ऋद्धिमान साहा को दूसरी च्वाइस बनाना टीम के लिए सही फैसला नहीं है। इसलिए श्रीकर भरत को बैकअप के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का अनाउंसमेंट होने के बाद ऋद्धिमान साहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने दिल का दर्द को सभी के सामने रखा। ऋद्धिमान ने कहा कि साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद ही मुझे इस फैसले के लिए बता दिया गया था। क्योंकि अब टीम बाहर आ गई है तब मैं सिर्फ सवाल पूछ रहा हूं। साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के बाद राहुल भाई ने मुझे अपने कमरे में बुलाया था। और मुझे तब उन्होंने बताया था कि टीम मैनेजमेंट एक नए चेहरे पर अपना ध्यान लगाना चाहती है। क्योंकि आप हमारी पहली पसंद नहीं हैं ऐसे में हम एक युवा चेहरे को मौका देना चाहते हैं।


संबंधित समाचार