होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Banita Sandhu ने AP Dhillon के साथ कंफर्म किया रिलेशनशिप, रोमांटिक फोटोज शेयर लिखी दिल की बात

Banita Sandhu ने AP Dhillon के साथ कंफर्म किया रिलेशनशिप, रोमांटिक फोटोज शेयर लिखी दिल की बात

 

Banita Sandhu AP Dhillon: पॉपुलर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों अपनी लव लाइफ को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस बीच ‘अक्टूबर’ और ‘सरदार उधम सिंह’ में अपने काम के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस बनिता संधू ने आर्टिस्ट एपी ढिल्लों के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ‘ब्राउन मुंडे’ हिटमेकर के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर कीं। अपने पोस्ट के कैप्शन में बनिता ने लिखा, “मेरे साथ” और इसके साथ एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। फोटोज में बनिता और एपी काफी करीब नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Banita Sandhu (@banitasandhu)

शेयर की गई एक तस्वीर मे  बनिता बिस्तर पर और एपी फर्श पर बैठे दिख रहे हैं। तो वहीँ दूसरी फोटो में  एपी बनिता की ड्रेस की जिप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरे फ्रेम में बनिता कैमरे की ओर पोज कर रही है, जबकि एपी ढिल्लों पीछे खड़े है। इसके अलावा एक अन्य फोटो में एपी ढिल्लों और बनिता कैमरे एक-दूजे का हाथ पकड़कर कैमरे की ओर पीठ कर चल रहे है।

आपको बता दें कि एपी ढिल्लों और बनिता संधू के बारे में अफवाहें तब से फैलनी शुरू हो गईं जब वे सिंगर के हालिया म्यूजिक वीडियो ‘विद यू’ में एक साथ नजर आए। इससे पहले दोनों की किस करते हुए एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी।

 


संबंधित समाचार