दिल्ली और आस-पास के इलाकों में मंगलवार तड़के से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जल-जमाव हो गया है। इसके कारण राजधानी में ट्रैफिक जाम की समस्या बन गई है। ऐसे में दिल्ली के पालम इलाके में उलानबटार मार्ग पर (डीटीसी) की चलती बस में पानी घुस गया। वहीं धौला कुंआ के पास भी कई जगह जल-भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिस कारण लंबा जाम लग गया है।
ऐसे में दिल्ली और गुरुग्राम में दफ्तर के लिए निकलने वाले लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के इंडिया गेट के पास सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया,जिसके कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को पानी में गाड़ी चलाने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
#WATCH | Rainwater enters a moving bus of Delhi Transport Corporation (DTC) at Ullan Batar Marg in Palam area of Delhi pic.twitter.com/BEOl5O8Nx4
— ANI (@ANI) July 27, 2021
इस दौरान कुछ लोग बाइक और स्कूटी हाथ में लेकर पैदल सड़क पर चलते दिखे। दिल्ली के मथुरा रोड,आरके पुरम,सफदरजंग समेत कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब भरी हुईं हैं। आईएमडी ने अगले एक घंटे के दौरान दिल्ली में 'हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश' की भविष्यवाणी की है।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की अदालत ने विजय माल्या को दिवालिया घोषित किया, बैंकों के लिए सम्पत्तियों की जब्ती का रास्ता