होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नवरात्रि की अष्टमी-नवमी के हवन का क्या है मुहूर्त, और सामग्रियों की पड़ेगी जरूरत जानिए

नवरात्रि की अष्टमी-नवमी के हवन का क्या है मुहूर्त, और सामग्रियों की पड़ेगी जरूरत जानिए

 

Navratri Havan Date 2025: कहते हैं हवन पूजन करने से पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त हो जाता है इसलिए विशेष अवसरों पर हवन जरूर किया जाता है। नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और इस दौरान अष्टमी-नवमी पर हवन करने का विशेष विधान बताया गया है। जो लोग नवरात्रि की अष्टमी को कन्या पूजन करते हैं वे उस दिन ही हवन अनुष्ठान करते हैं तो वहीं जो नवमी के दिन कन्याओं को भोजन कराते हैं वे नवमी के दिन हवन पूजन करते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस बार शारदीय नवरात्रि में अष्टमी-नवमी के दिन हवन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है।

नवरात्रि अष्टमी हवन मुहूर्त 2025 

नवरात्रि की अष्टमी 30 सितंबर 2025 को है। इस दिन हवन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 06:13 से शाम 06:06 बजे तक रहेगा।

नवरात्रि नवमी हवन मुहूर्त 2025

नवरात्रि की नवमी 1 अक्टूबर 2025 को है। इस दिन हवन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 06:14 से शाम 06:07 बजे तक रहेगा। 

नवरात्रि हवन सामग्री लिस्ट 


हवन कुंड
हवन सामग्री
पान के पत्ते
5 प्रकार के फल
मिठाई
शुद्ध घी
रोली चंदन
सुपारी
कपूर
लौंग
चावल
लाल कपड़ा
फूलों की माला
आम की लकड़ी
सूखा नारियल
आम या केले के पत्ते
गुग्गल
लोबान
शहद
अगरबत्ती
लाल कलावा
चरणामृत
गंगाजल


संबंधित समाचार