सुपरस्टार डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) और दिग्गज सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) हाल ही में गोवा (goa) के एक बीच पर साथ घूमते हुए नजर आए। नोरा फतेही ने जहां शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहनी हुई थी वहीं गुरु रंधावा शॉर्ट्स-शर्ट पहने हुए दिखाई दिए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में गुरु रंधावा और नोरा फतेही काफी रिलैक्स हंसी मजाक करते हुए दिखाई दे रहे है। बैकग्राउंड में दिख रही खूबसूरत लोकेशन और इस जोड़ी की ट्यूनिंग लोगों को उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर सोचने को मजबूर कर रही है।
क्या डेटिंग कर रहे हैं नोरा-गरु?
तस्वीरों को पापाराजी विरल भयानी (Paparazzi Viral Bhayani) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर शेयर किया है। अन्य तमाम फैन पेजों पर भी ये फोटो शेयर किए गए हैं। लेकिन जो सवाल फैंस के मन में घूम रहा है वो ये है कि क्या ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? क्या दोनों का रिलेशनशिप स्टेटस अब बदल गया है?
फैंस का रिएक्शन
इन सभी सवालों के जवाब अभी फैंस को मिलने बाकी हैं लेकिन इसी बीच कयासबाजी का सिलसिला शुरू हो चला है। एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'उन्हें साथ में एंजॉय करने दो। तुम वहां कबाब में हड्डी मत बनो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'टाउन में एक नया कपल आया है।'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 15: भूतिया अवतार में घरवालों के सामने आई राखी सावंत, डर से चिख पड़ी ये कंटेस्टेंट