नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म हड्डी (Haddi) का लुक काफी चर्चा में है। नवाज का मेकओवर देखकर हर कोई दंग है। वह बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे। सबसे मजेदार बात तो यह है कि लोग उनके लुक को अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) से कंपेयर कर रहे हैं। अपने लुक का मोशन पोस्टर नवाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर ज्यादातर कमेंट्स में उनकी तुलना अर्चना पूरन सिंह से की गई है। यह बात जब अर्चना को पता चली तो उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है।
कपिल के शो पर था ये लुक- अर्चना
बता दें कि अर्चना पूरन सिंह हमेशा खुद पर किए मजाक को स्पोर्टली लेती हैं। यह बात कपिल शर्मा के शो (Kapil Sharma Show) पर भी देखी जा चुकी है। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लुक को लोग उनसे कंपेयर कर रहे हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया है। अर्चना ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, हेयरस्टाइल की वजह से लोग मेरी तुलना उनसे कर रहे हैं। कपिल शर्मा शो की शुरुआत में मैं इस साइड पार्टिंग वाले लुक में दिखाई देती थी। जब उनसे पूछा गया कि इस कम्पेरिजन के बारे में उन्हें क्या लगता है? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, मेरी तुलना नवाज से होना मेरे लिए बड़ा कॉम्प्लिमेंट है।
कब रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि हड्डी के मोशन पोस्टर में नवाज एक गाउन पहने हुए स्टाइल में नजर आ रहे हैं। उनके पास एक लोहे की छड़ भी रखी हुई है। रॉड के साथ उनके हाथ पर खून दिख रहा है। फिल्म की शूटिंग जाकी है। यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार का नाम भी हड्डी ही होगा। फिल्म एक क्राइम ड्रामा है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss फेम Sonali Phogat का हार्ट अटैक से निधन, शो में किए थे कई बड़े खुलासे