होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर क्या करें खास, जानिए सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर क्या करें खास, जानिए सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

 

Akshaya Tritiya 2025: पुरे भारत में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा, बता दें की इस साल अक्षय तृतीया पर कुछ खास संयोग बन रहे है। जिसका लाभ उठाकर पुण्यलाभ प्राप्त कर सकते है। इस साल 30 अप्रैल वैशाख मास में अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को रोहिणी नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और माता गौरी के पूजन से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। 

इस मुहूर्त में करें पूजा 

अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन बगैर सुझाए विवाह भी होते हैं। इसलिए अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है।  वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को मंगलवार शाम को पांच बजकर 31 मिनट से शुरू होगी। वहीं, तृतीया तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर दो बजकर 12 मिनट पर होगा।सनातन धर्म में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है। इसके लिए 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा। 30 अप्रैल के दिन पूजा का शुभ समय सुबह पांच बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है। इस मुहूर्त में पूजा करना आपको पुण्यलाभ का भागी बनाएगा। 

इस मुहूर्त में खरीदें सोना 

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए शुभ समय 30 अप्रैल को सुबह पांच बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर दो बजकर 12 मिनट तक है। इस दौरान सोने की खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही 29 अप्रैल की शाम के भी सोने की खरीदारी कर सकते हैं।


संबंधित समाचार