अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म गुड न्यूज के चलते सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हुई है। वहीं अब अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट का खुलासा किया हैं। ये खुलासा खिलाड़ी ने एक अलग अंदाज में किया।
#RohitShettyCopUniverse celebrates 1 year of Simmba with the power-packed trio Singham, Simmba and #Sooryavanshi. Get ready...aa rahi hai police, 27th March, 2020!https://t.co/jpqz6qsDql@ajaydevgn @RanveerOfficial #KatrinaKaif #SaraAliKhan #RohitShetty @karanjohar
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 28, 2019
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमे सिंबा के कुछ सीन्स हैं जिसमें रणवीर सिंह के साथ अजय देवगन भी नजर आ रहे हैं। आखिरी में सूर्यवंशी का क्लामेक्स की झलक दी गई है जिसमें रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद सूर्यवंशी की रिलीज डेट अनाउंस की गई है।
It can't get bigger than this! Thrice the fun, thrice the action & thrice the entertainment assured in the #RohitShettyCopUniverse with Simmba, Singham and Sooryavanshi 😎. Celebrating #1YearOfSimmba with these 3 SuperCops! https://t.co/zbbAG48bdW
— Karan Johar (@karanjohar) December 28, 2019
यह वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी के साथ सिंबा के एक साल पूरा होने को सेलिब्रेट कर रहा है। तैयार हो जाओ आ रही है पुलिस, 27 मार्च 2020, रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा को रिलीज हुए आज एक साल हो गया है। सिंबा के एक साल पूरा होने पर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है।
It doesn’t get bigger than this. Thrice the fun, thrice the action and thrice the entertainment assured in the #RohitShettyCopUniverse with our favourite trio - Singham,Simmba and Sooryavanshi😎. Here’s celebrating 1 Year Of Simmba.https://t.co/QLwlAowNfg
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 28, 2019
@akshaykumar
यह भी पढ़ें- फिल्म ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण!