होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Taali वेब सीरीज पोस्टर रिलीज के बाद , इस एक्ट्रेस को लोग बुलाने लगे थे किन्नर

Taali वेब सीरीज पोस्टर रिलीज के बाद , इस एक्ट्रेस को लोग बुलाने लगे थे किन्नर

 

Taali Web Series : सुष्मिता सेन की आने वाली वेब सीरीज ताली के पोस्टर जब 'ताली बजाती नहीं बजवाती हूं' डायलॉग के साथ रिलीज हुआ तो वह हर तरफ चर्चा का विषय बन गया। हालांकि लोगों को उनके बेव सीरीज का प्रोमो भी खूब पसंद आ रहा है, तो वही सुष्मिता सेन के किन्नर लुक को देखकर हर कोई हैरान है। एक्ट्रेस के इस किरदार को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

बता दें कि एक्ट्रेस ने गौरी सावंत के किरदार पर आधारित इस बेव सीरीज में लीड रोल निभाया है। इस सीरीज में एक्ट्रेस किन्नर समाज की जिंदगी के बारे में बताएंगी जिसकी वजह से भारत में हर आधिकारिक दस्तावेज में तीसरे लिंग को शामिल किया गया है। 

सोशल मीडिया पर लोगों द्वार ट्रोल किए जाने पर एकट्रेस खुलकर सामने आई है। उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि  'ताली का पहला पोस्टर जब मैंने रिलीज किया था तो उसमें मेरा आधा चेहरा और ताली दिख रही थी। मुझे याद है कमेंट सेक्शन में बहुत से लोग थे जो सोशल मीडिया पर भरा पड़ा है लोग बार-बार छक्का लिख रहे थे। मैंने सोचा वो मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं?'

एक्ट्रेस ने आगे बताया है कि उन्होंने इस तरह के कमेंट करने वाले सभी लोगों को ब्लॉक कर दिया था। सुष्मिता सेन ने आगे कहा कि इस घटना ने उन्हें इमोशनली हर्ट किया बल्कि उन्हें किन्नर समुदाय के प्रति रोज होने वाले गलत व्यवहार का भी एहसास हुआ।  बता दें की यह वेब सीरीज 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही है।

 
 
 


संबंधित समाचार