दिल्ली (Delhi) में अतिक्रमण (Encroachment) के खिलाफ अभियान और भी तेज होता जा रहा है। जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से छुड़ाने के बाद एमसीडी (MCD) की साउथ विंग ने अब कमर कस ली है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद जहांगीरपुरी में बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई भले रुक गई हो, लेकिन बाकी जगहों पर इसे हरी झंडी मिल चुकी है।
शाहीन बाग में चलेगा बुलडोजर!
दिल्ली नगर निगम से मिली मुताबिक, इस बार अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के दायरे में आने वाले शाहीन बाग (Shaheen Bagh) और ओखला (Okhla) इलाके से की जाएगी। इन इलाकों में अवैध कब्जे की पहचान की जा चुकी है।
दरअसल जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) शोभायात्रा के दौरान एक समुदाय के लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव किया था। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। इस हिंसा में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। ऐसा सिर्फ दिल्ली के जहांगीरपुरी में नहीं बल्कि देश के कई अलग-अलग राज्यों में हुआ। जिस कारण सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए हिंसा वाले इलाकों में अवैध निर्माण को हटाने का अभियान शुरू किया। सबसे पहले यूपी फिर मध्य प्रदेश और फिर दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण को हटाया गया। इस पर लोगों का कहना था कि उन्हें इस अभियान को लेकर कोई नोटिस नहीं भेजा गया था। फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं।
SDMC चलाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने इस अभियान को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी दिन एजेंसी इन इलाकों में कार्रवाई शुरू कर सकती है। बता दें कि इससे पहले जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से 400 जवानों मांगे थे। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए अभियान शुरू किया था।
यह भी पढ़ें- लू और भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा जारी, यहां होगी बारिश