दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन से सफर करने वालों यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कोविड-19 संक्रमण के कारण पूरे 171 दिन बाद ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा/ वैशाली) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है। इन दोनों मेट्रो लाइन के शुरू होने से नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत पहुंचेगी। बता दें कि इससे पहले सोमवार को यलो लाइन पर समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक सेवा बहाल की गई थी।
The Blue and Pink lines resumed services today. Slowly and steadily, Delhi Metro will be back to take you places! #MetroBackOnTrack pic.twitter.com/eG5JA1QM4w
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 9, 2020
सुबह और शाम के समय चलेगी मेट्रो
जानकारी के लिए बता दें कि पिंक और ब्लू लाइन पर भी मेट्रो को दो पाली में चलाया जाएगा। सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक मेट्रो दौड़ेगी। जबकि शाम को चार से लेकर रात आठ बजे तक मेट्रो चलेगी।
इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर है खास इंतजाम
यलो, ब्लू और पिंक लाइन के इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के खास इंतजाम किए गए है। आवाजाही के लिए रास्ते अलग किए है। स्टेशन पर सामाजिक दूरी को लेकर लाल रंग वाली पट्टी लगाई गई है। ब्लू लाइन के यमुना बैंक, राजीव चौक जैसे बड़े इंटरचेंज स्टेशन पर लाखों की संख्या में यात्रा कोरोना काल में एक लाइन से दूसरी लाइन पर जाने के लिए ट्रेन बदलते है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है।
यह भी पढ़ें- 21 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एसओपी