UAE vs AFG: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमों के बीच जारी ट्राई-सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। शारजाह में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर यूएई को 38 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 150 रन ही बना पाई।
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 164 विकेट चटकाए। अब राशिद के टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 165 विकेट हो गए हैं। तीसरे स्थान पर ईश सोढी हैं जबकि चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमश: बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन और मुस्तफिजुर रहमान मौजूद हैं।
मुस्तफिजुर रहमान 142 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो वहां अब 165 विकेट के साथ राशिद खान पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 98 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की। राशिद ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को इस मामले में पीछे छोड़ा है। साउदी ने 126 मैचों में 164 विकेट हासिल किए थे। वहीं उनके ही देश के साथी खिलाड़ी ईश सोढ़ी 126 मैचों में 150 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 149 विकेट के साथ चौथे और मुस्तफिजुर रहमान 142 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।