बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने आज अपनी मां बृंदा राय का 70वां जन्मदिन पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ मनाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं। जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दें कि ऐश्वर्या राय ने मां और बेटी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। इसमें तीनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं। वहीं, इस फोटो को पोस्ट करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, '70वें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो डार्लिंग मां डोडा....आपको प्यार'। साथ ही उन्होने लिखा, 'हम आपसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और आप हमारी दुनिया हो, भगवान आप पर कृपा बनाए रखे, हमारी परी'।
बता दें कि ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा के बेहद करीब हैं और लगभग हर मौके पर फोटोज शेयर करती हैं।वहीं, इससे पहले भी उन्होंने अपने पिता, मां और नन्ही सी आराध्या के साथ थ्रो बैक फोटो शेयर की थी और परिवार को अपनी जिंदगी बताया था।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस ने बदला अपना रूप, ब्रिटेन में नए वैरिएंट के 49 मामले आए सामने