होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Aashram 3 ने OTT पर तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, चौंका देंगे 32 घंटे के व्यूज

Aashram 3 ने OTT पर तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, चौंका देंगे 32 घंटे के व्यूज

 

बॉबी देओल (Bobby Deol) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की सीरीज 'आश्रम 3' (Aashram 3) इन दिनों ओटीटी पर छाई हुई है। इस सीरीज का एक-एक सीन सुर्खियां में बना हुआ हैं। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित MX Original Series ने अभी से ही रिकॉर्ड्स को तोड़ना शुरू कर दिया है। इस सीरीज के पहले दो सीजन भी लोगों को काफी पसंद आए थे, लेकिन तीसरा सीजन अलग ही ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है। 'एक बदनाम... आश्रम 3' (Ek Badnaam… Ashram 3) को जबरदस्त सफलता हासिल हुई है। यही कारण है कि रिलीज के 32 घंटों के भीतर सीरीज ने चौंकाने वाला रिकॉर्ड कायम किया है।

Aashram 3 के नए रिकॉर्ड्स
दरअसल, बॉलीवुड में अपने शानदार करियर के बाद बॉबी देओल ने 'आश्रम' सीरीज के जरिए ओटीटी पर भी धमाके दार एंट्री की थी और डिजिटल प्लैटफॉर्म पर भी वो काफी हद तक हिट साबित हुए। वहीं, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज ने रिलीज के 32 घंटों के अंदर करीब 100 मिलियन की व्यूअरशिप में एंट्री कर ली है।

इस सीरीज ने अपने हर सीजन के साथ नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं। इसके पहले सीजन को 160 मिलियन व्यूज मिले थे। वहीं, जब इसका सीजन 3 अनाउंस हुआ तो फैंस की एक्साइटमेंट इतनी बढ़ गई कि इसका ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड होने लगा।

क्या है सीजन 3 की कहानी
वहीं, 3 जून को रिलीज हुई 'आश्रम 3' को दर्शकों का जो रिएक्शन मिला उसे देखकर मेकर्स ने फौरन चौथे सीजन का भी ऐलान कर दिया और इसका टीजर भी तुरंत रिलीज कर दिया। ये पहली ऐसी भारतीय वेब सीरीज है जिसका चौथा सीजन भी रिलीज किया जाएगा।

आश्रम सीरीज 3 की कहानी एक लालची और ढोंगी बाबा निराला (Baba Nirmal) के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है। लेटेस्ट सीजन में काशीपुर वाले बाबा निराला और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है और पावर के लिए उसकी लालच और भी बढ़ गई है। आश्रम की ताकत को बढ़ाने के साथ-साथ इस 'बदनाम आश्रम' में महिलाओं का शोषण (Exploitation of Women), ड्रग्स (Drugs) और अवैध गतिविधियां (Illegal Activities) बढ़ गई हैं। आश्रम के तीसरे सीजन में इस बात पर फोकस किया गया है कि किस तरह पम्मी बाबा का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- नूपुर शर्मा विवाद में कंगना रनौत ने मारी एंट्री, बोलीं- ये अफगानिस्तान नहीं है


संबंधित समाचार