मध्य प्रदेश: सागर (Sagar) के कटरा बाजार (Katora Market) से बुधवार को मन को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां स्थित कीर्ति स्तंभ (kirti Stambh) के पास लकड़ी का सामान बेचने वाले एक बुजुर्ग(75) की उनकी दुकान पर ही हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। मौत के बाद वह जैसी हालत में बैठे थे, उसी हालत में उनका सर बाइक से जा टिका। ऐसी हालत में उनका शव करीब डेढ़ घंटे तक वहीं पड़ा रहा इस दौरान किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी। कुछ समय बाद उनके पास से गुजर रहे किसी शख्स ने उन्हें देखा और पुलिस को इसी इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस तुरंत पंचनामा बनाया और शव का पोस्टमार्टम करा दिया।
बता दें कि मृतक की पहचान चंदनलाल राय के रूप में की गई है। वह तुलसी नगर वार्ड (Tulsi nagar Ward) में रहते थे। वे सालों से घर चलाने के लिए लकड़ी के पटा, बेलन जैसे सामान बेचने का काम करते थे। वह कटरा बाजार और आस-पास के मेलों में अपनी एक छोटी और खुली दुकान लगते थे। रोज की तरह उन्होंने बुधवार को भी कटरा बाजार में अपनी दुकान लगाई, लेकिन दुकान लगाने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है कि चंदनलाल राय के परिवार में उनकी एक बेटी, चार बेटे और पत्नी हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी पहले ही करा दी थी। उनका एक बेटा दिमाग से कमजोर है। वहीं, उनकी पत्नी सियारानी लकवाग्रस्त है। पत्नी की हालत करीब पिछले 5 साल से खराब है। उनके बाकी बेटे मजदूरी करके घर चलाते हैं। यही कारण है कि आर्थिक तंगी और बीमारी का खर्चा उठाने के लिए बेटों के साथ-साथ वृद्धावस्था में चंदनलाल भी काम करते थे। ताकि, घर और पत्नी का इलाज हो ठीक से हो सके।
इस पर चंदनलाल के परिजनों ने कहना है कि 'मना करने के बाद भी वे दुकान लगाते थे। उनकी दुकान हमेशा कटरा बाजार में ही लगती थी। रोज की तरह बुधवार को भी दोपहर में दुकान लगाने निकले थे।' परिजनों के अनुसार, उन्हें हमेशा घर पर रहने के लिए कहा जाता था, लेकिन आर्थिक स्थिति देखते हुए वे दुकान लगाने की जिद करते थे। उन्हें नहीं पता था कि वे आज के बाद कभी घर नहीं लौटेंगे।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बाद अब नोरोवायरस ने बढ़ाई मुश्किलें, जानें क्या है नोरोवायरस, इसके लक्षण, बचाव और इलाज ?