भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी सामने आ रही है। ऐसे में कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन फिर भी कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
वही, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,993 मामले सामने आए है और 73 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद शुक्रवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35000 को पार कर चुकी है। इसके अलावा इस वायरस से अब तक 1100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 35043 हो गए हैं और इस खतरनाक कोविड-19 से अब तक 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। वही, कोरोना के कुल 35043 केसों में 25007 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 8889 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
1,993 COVID-19 cases, 73 deaths reported in the last 24 hours in India, total count stands at 35,043: Ministry of Health and Family Welfare
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/C04YKfWCNW pic.twitter.com/A9tdtPZZEL
यह भी पढ़ें- CM गहलोत से बोले कांग्रेस MLA- शराब पीने से गले से साफ हो जाएगा कोरोना वायरस, खोलें दुकानें