होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

देश भर में चार राज्यों में विदेश से आए 30 यात्री संक्रमित, ओमिक्रॉन की बढ़ाई टेंशन

देश भर में चार राज्यों में विदेश से आए 30 यात्री संक्रमित, ओमिक्रॉन की बढ़ाई टेंशन

 

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिेएंट से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। ओमिक्रॉन ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है। इस बीच उच्च खतरे वाले देशों से आए करीब 30 यात्री कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। कुल चार राज्यों में यह 30 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इन यात्रियों के स्वैब के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त लैबों में आगे की जांच के लिए भेज गए हैं। इनकी जांच से पता चलेगा कि इनमें से कोई यात्री कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित है अथवा नहीं?

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर यात्री अधिक खतरे वाले अफ्रीकी देशों की यात्रा से लौटे हैं। इनमें से राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 9 यात्री हैं। इसके अलावा तमिलनाडु के 2 यात्री और गुजरात के 1 यात्री शामिल हैं। इन राज्यों के अधिकारियों के मुताबिक इनमें से ज्यादा असिम्टोमैटिक हैं और इनमें कोविड के बहुत कम लक्षण मिले हैं। इन सभी यात्रियों के कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग का काम शुरू हो चुका हैं। 

यह भी पढ़ें- Inaugurates Infinity Forum: PM मोदी बोले- फिनटेक को अब क्रांति में बदलने का समय आ गया


संबंधित समाचार