होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

21st India-Russia Annual Summit: पीएम मोदी को तोहफे में S-400 वायु रक्षा प्रणाली मॉडल देंगे पुतिन

21st India-Russia Annual Summit: पीएम मोदी को तोहफे में S-400 वायु रक्षा प्रणाली मॉडल देंगे पुतिन

 

21 वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (21st India-Russia Annual Summit) आज यानी सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)  भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) के साथ शामिल होंगे। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु रविवार देर रात भारत की राजधानी दिल्ली में पहुंच चुके हैं। वे पहले 2+2 संवाद और भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन आज पीएम मोदी को एस-400 (S-400) वायु रक्षा प्रणाली मॉडल तोहफे में दे सकते हैं।

बता दें कि साल 2019 में ब्रासीलिया में ब्रिक्स मीटिंग (BRICS meeting) के बाद रूसी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच यह पहली बैठक होने जा रही है। इस शिखर सम्मेलन में रक्षा मामलों समेत कई महत्वपूर्ण मामलों पर विस्तार से चर्चा होगी। वहीं, रूसी राष्ट्रपति पीएम मोदी को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम का मॉडल भेंट करेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, एके-203 असॉल्ट राइफल (AK-203 assault rifle) सौदा मुख्य आकर्षण होगा। रूस और भारत के बीच रूस की डिजाइन की हुई एके-203 असॉल्ट राइफल के निर्माण पर डील होगी। यह राइफल मेक इन इंडिया कार्यक्रम (Make in India program) के तहत उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) में एक नई फैक्ट्री में बनाई जाएंगी। भारत और रूस दोनों देश राइफलों की संख्या, कीमत और निर्माण प्रक्रिया के सौदे की शर्तों पर सहमत हुए हैं। यह सौदा होने के बाद अगले 10 साल तक भारत सशस्त्र बलों के लिए एके-203 एस मॉडल की 6,014,427 राइफलों का निर्माण किया जाएगा।
 

यह भी पढ़ें- Nagaland Firing: रियो सरकार का ऐलान, पीड़ित परिवारों को दी जाएगी 5-5 लाख अनुग्रह राशि


संबंधित समाचार