होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 के बजाए अब बैठेंगे 1700 लोग, तीन स्टॉपेज पर रुकेंगी ट्रेन

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 के बजाए अब बैठेंगे 1700 लोग, तीन स्टॉपेज पर रुकेंगी ट्रेन

 

भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 17 मई तक लागू लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदुर अपने घर वापिस जाने में असमर्थ थे जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा उन्हें उनके घर पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेन का एलान किया गया। जिससे वह ट्रेन से अपने घर लौट सके। वही, अब देश के अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों के लिए रेलवे ने सोमवार को नया आदेश जारी किया है।

रेलवे के नए आदेश के अनुसार, अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 यात्रियों के बजाए, कुल 1700 श्रमिक यात्रा कर सकेंगे। वहीं, ट्रेन तीन स्टेशनों पर भी रुकेगी। वही, रेलवे ने कहा कि एक मई से इसने अभी तक 366 ऐसी श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया है और करीब चार लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया है।

इससे पहले रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर रेलवे बीते छह दिनों से रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है। रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर रेलवे बीते छह दिनों से रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है। मैं सभी राज्यों से श्रमिकों को वहां से निकालने और घर वापस लाने की अनुमति देने की अपील करता हूं । जिससे कि रेलवे अगले तीन से चार दिनों में सभी को वापस उनके घर पहुंचा सके।'

यह भी पढ़ें- आज शाम 4 बजे से शुरू होगी IRCTC पर बुकिंग, दिल्ली से इन 15 शहरों के लिए 12 मई से चलेंगी ट्रेन


संबंधित समाचार