प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात और राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर चल रहे हैं। इसी बीच रविवार को गुजरात के मोरबी (Morbi) में मच्छु नदी पर बना एक केबल पुल के टूटने की खबर सामने आई है। इस दुर्घटना में 132 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के मद्देनजर पीएम मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में होने वाले अपने रोड शो को रद्द करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी रविवार की देर शाम गुजरात भाजपा मीडिया सेल ने दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में होने वाला पेज कमेटी स्नेह मिलन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
इस हादसे में मरने वालों में ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं। राजकोट से भाजपा के सांसद मोहन कुन्दरिया (Mohan Kundariya) ने कहा कि एनडीआरएफ बचाव अभियान चला रहा है। यह बहुत दुखद घटना है और हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। कंदरिया ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद मशीनरी पानी को बाहर निकालने का काम कर रही है। इससे पानी के नीचे शवों का पता लगाया जा सकेगा, क्योंकि नदी में बहुत गाद है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पुल के ओवरलोड होने की वजह से घटना हुई।
मृतकों के परिवार को मुआवजे का एलान
पीएमओ (PMO) ने ट्वीट कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुए हादसे के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है। उन्होंने बचाव कार्यों के लिए बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर तैनात करने को कहा है। उन्होंने स्थिति पर लगातार और बारीकी से निगरानी रखने के आदेश दिए है। उन्होंने साथ ही प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है। इसके बाद पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में दुर्घटना में जान गंवाने वालों में प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। साथ ही घायलों को भी 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Shiva Statue: राजस्थान में बनी 369 फीट ऊंची शिव प्रतिमा, आज से लोकार्पण समारोह शुरू