यूक्रेन के दक्षिणी शहर खेरसॉन में बचकर भाग रहे नागरिकों से भरे एक रेलवे स्टेशन पर रूसी हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घटना के समय लगभग 140 लोग स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी समय रूस ने शहर पर भारी बमबारी शुरू कर दी।
बता दें कि खेरसॉन शहर रूस और यूक्रेन की जंग की शुरूआत से ही मुख्य केंद्र बना हुआ है, बीते मंगलवार से रूस ने शहर पर भारी बमबारी कर खेरसॉन को नुकसान पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार मृतक यूक्रेन का एक पुलिसकर्मी है, साथ ही कुल 2 पुलिस के जवान सहित 2 अन्य नागरिक गंभीर रूप से इस हमले में घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि इस हमले में घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दूसरी ओर यूक्रेन के रेल मंत्रालय ने हमले को लेकर बताया कि इस बमबारी की घटना से ट्रेन को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि घटना के बाद काबू पाते हए रेलवे स्टेशन को दोबारा चालू कर दिया गया है।