होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

स्मृति मंधाना के इस दोस्त ने लिया बड़ा फैसला, WBBL से लिया ब्रेक, भारत में रहने का किया फैसला

स्मृति मंधाना के इस दोस्त ने लिया बड़ा फैसला, WBBL से लिया ब्रेक, भारत में रहने का किया फैसला

 

Jemimah Rodrigues: महिला क्रिकेट जगत में दोस्ती, जज्बात और एकजुटता की मिसाल पेश करते हुए भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स ने एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने विमेन्स बिग बैश लीग (WBBL) के बाकी सीजन में वापसी न करने का फैसला किया है ताकि वह अपनी करीबी साथी और भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ रह सकें। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मंधाना के परिवार में अचानक स्वास्थ्य संकट पैदा हुआ और उनकी शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।

 सोशल मीडिया से सभी शादी से जुड़े पोस्ट भी हटा दिए

कुछ सप्ताह पहले खबर थी कि स्मृति मंधाना 23 नवंबर को म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल से शादी करने वाली हैं। तैयारियां जोंरों पर थीं और भारतीय क्रिकेट समुदाय से लेकर फैंस तक सभी उत्साहित थे, लेकिन इसी बीच हालात बदल गए। स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक दिल से संबंधित समस्या होने पर सांगली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अगले ही दिन पलाश भी बीमार पड़ गए और अस्पताल में भर्ती हुए। हालांकि बाद में पालाश की मां अमिता मुछाल ने जानकारी दी कि अब पलाश मुंबई वापस आ चुके हैं और आराम कर रहे हैं। हालांकि, परिवार ने फिलहाल शादी की सारी तैयारियां रोकने का निर्णय लिया है। इस घटना के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया से सभी शादी से जुड़े पोस्ट भी हटा दिए। 

जेमिमा रॉड्रिग्स WBBL में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल रही थीं

जेमिमा रॉड्रिग्स WBBL में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल रही थीं। वह 10 दिन पहले टीम के मैच के बाद भारत लौट गई थीं, क्योंकि उन्हें पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार स्मृति की शादी में शामिल होना था। लेकिन शादी टलने के बाद भी उन्होंने पीछे न लौटकर भारत में रहने का फैसला किया। ब्रिस्बेन हीट द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, 'ब्रिस्बेन हीट ने जेमिमा रॉड्रिग्स को महिला बिग बैश लीग के बाकी मैचों से बाहर होने की अनुमति दी है। जेमिमा शादी में शामिल होने के लिए भारत लौटी थीं, लेकिन अब वह स्मृति मंधाना और उनके परिवार के साथ रहने के लिए सीजन में वापस नहीं आएंगी।'


संबंधित समाचार