Viral News: क्या आप कभी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू गए हैं? अगर नहीं, तो कुल्लू घाटी में मलाणा गांव जाने से पहले ध्यान से सोच लें। एक महिला का दावा है कि इस गांव में आपका स्वागत नहीं होगा; बल्कि आपको पूरी तरह से अकेला महसूस कराया जाएगा। गैर-निवासियों के लिए कुछ नियम हैं जिनका उन्हें पालन करना होगा।
किसी को छूना नहीं, पैसे ज़मीन पर रखें
इस गांव का सबसे बड़ा नियम है किसी को भी न छूना। हां, आप यहां के स्थानीय लोगों को नहीं छू सकते। आप मंदिरों या ऐसी दूसरी जगहों को भी नहीं छू सकते।
तुषिका अग्रवाल ने एक वीडियो बनाते समय एक दुकानदार को पैसे दिए, लेकिन सीधे उसके हाथ में नहीं। उन्होंने पैसे ज़मीन पर रखे, और दुकानदार ने उन्हें उठा लिया। उन्हें दुकान के अंदर भी जाने की इजाज़ी नहीं थी।
वीडियो देखें
उनके अपने कानून और प्रशासन
यह गांव आज भी पुराने कानूनी नियमों का पालन करता है और इसकी अपनी पारंपरिक परिषद है। यहां भारतीय कानूनी और प्रशासनिक ढांचा लागू नहीं होता है। मलाणा के लोग मानते हैं कि उनके पूर्वज सिकंदर महान के सैनिकों से जुड़े थे!
इस वीडियो के वायरल होने के बाद X पर भी एक वीडियो आया है, जिसमें इंस्टाग्राम के वीडियो में मलाना के लोगों को मिलने वाली नफरत को गलत बताया गया है। इसमें कहा गया है कि मलाना के स्थानीय नियमों का सम्मान किया जाना चाहिए।
यूजर्स ने दी जमकर प्रतिक्रिया
इंस्टाग्राम वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये लोग डॉक्टर के पास भी ऐसा ही करते होंगे। एक यूजर ने लिखा है कि लोगों को नहीं छूते हैं लेकिन उनके छूए पैसे ले लेते हैं।