होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

'ये सनातनियों की जीत', बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर की IPL में नो एंट्री पर बोले संगीत सोम

'ये सनातनियों की जीत', बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर की IPL में नो एंट्री पर बोले संगीत सोम

 

Mustafizur Rahman: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम में एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। BCCI (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने का निर्देश दिया है। BCCI के फैसले के बाद, BJP नेता संगीत सोम ने खुशी जताते हुए कहा कि BCCI ने सनातनी समुदाय की भावनाओं को समझा।

संगीत सोम ने कहा कि 100 करोड़ लोगों की भावनाओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, और यह सनातनी समुदाय की जीत है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान को एहसास हो गया है कि भारत में रहते हुए सनातनी समुदाय को नाराज़ करना समझदारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इस देश के सनातनी लोगों ने ही उन्हें शाहरुख खान बनाया है।

बांग्लादेश में नरसंहार

BJP नेता संगीत सोम ने पहले कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ नरसंहार हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि हिंदुओं को ज़िंदा जलाया जा रहा है, उनकी बहनों और बेटियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है, और उनके घरों में आग लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी कई अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं जिनकी रिपोर्ट भी नहीं की जा रही है।

संगीत सोम ने कहा कि बांग्लादेश में भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं, और भारतीय प्रधानमंत्री का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, शाहरुख खान जैसे गद्दार भारत का पैसा वहां लगा रहे हैं, एक ऐसे देश में जो भारत के खिलाफ काम कर रहा है। उन्होंने शाहरुख खान और उनके जैसे दूसरों को चेतावनी दी कि वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।

'हम इस फैसले का स्वागत करते हैं'

शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बांग्लादेशी खिलाड़ी रहमान को IPL क्रिकेट मैच में खेलने की अनुमति न देने के लिए BCCI को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे मांग कर रहे थे कि इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ कोई संबंध नहीं होने चाहिए। उन्होंने यह कहते हुए बात खत्म की कि वे इस फैसले का स्वागत करते हैं।


संबंधित समाचार