1वहीं, एक अन्य खरबूज विक्रेता रोहतास कुमार ने बताया कि शामगढ़ का देसी मधु खरबूजा बहुत मशहूर है. खाने में सबसे ज्यादा लोग इस खरबूजे को पसंद करते हैं. यह खरबूज दिल्ली में भी काफी मशहूर है. उन्होंने कहा कि वह काफी लंबे समय से अपने घरवालों के साथ मिलकर खरबूजे की खेती करते आ रहे हैं.