Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। जहां भाजपा के दिग्गज नेता- मंत्री व कार्यकर्ताओं ने सीएम का जमकर स्वागत किया। इसके बाद सीएम गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में संत नामदेव जयंती समारोह में शिरकत की। इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा भी साथ रहे।
तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
सीएम नायब सिंह सैनी आज दोपहर में नलवा विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश में भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही रैली में सीएम हिसार जिले के नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात देंगे। करोड़ों रूपये की लागत की तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे। हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंट के निकट नवनिर्मित स्वागत गेट (अशोक द्वार) का उद्घाटन, मॉडल टाउन में बनने वाली मुंशी प्रेमचंद लाइब्रेरी तथा मुकलान से स्याहड़वा सडक़ के सुदृढीकरण की भी आधारशिला रखेंगे।
धारा- 163 लागू करने के आदेश जारी
जानकारी के मुताबिक, हिसार में जीजेयू और पनिहार फार्म हाउस परिसर को सुरक्षा के दृष्टिगत रेड जोन घोषित कर धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का हथियार ले जाने, बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने और सड़क के दोनों तरफ वाहन खड़ा करने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, सीएम के कार्यक्रम के लिए करीब 300 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। दोनों आयोजन स्थल के लिए अलग- अलग डीएसपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। रैली में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, भव्य बिश्नोई भी उपस्थित रहेंगे।
जिला अध्यक्ष आशा की बिगड़ी तबियत
भाजपा की जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ सीएम के स्वागत के लिए हिसार एयरपोर्ट पहुंची थी। सुबह करीब 9.20 बजे अचानक उनको चक्कर आया और तबियत बिगड़ गई।। उनको सांस देने में दिक्कत महसूस हो रही थी। मुख्यमंत्री के काफिले के लिए पहुंचे चिकित्सा दल के सदस्य चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उनको हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। जहां चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं।