होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

17 अक्टूबर को सोनीपत दौरे पर PM मोदी, सीएम सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू

17 अक्टूबर को सोनीपत दौरे पर PM मोदी, सीएम सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू

 

Cabinet Meeting : दिवाली से पहले यानी 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर आने वाले हैं। पीएम के आगामी दौरे को लेकर चंडीगढ़ के हरियाणा सिविल सचिवालय में सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मुख्य रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे और हरियाणा सरकार के एक साल पूरे होने के आयोजन पर केंद्रित है। बैठक में प्रधानमंत्री के 17 अक्टूबर को सोनीपत के राई में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन और विकास योजनाओं पर चर्चा होगी।


महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर फोकस


जानकारी के मुताबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब परिवारों के लिए 32 हजार फ्लैट-प्लॉट आवंटन की योजना का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान कल्याण, बुनियादी ढांचा विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं पर फोकस रहेगा। पिछले कई दिनों से सीएम सैनी ने सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। शनिवार को एडीडीपी वाई. पूरन कुमार की सुसाइड मामले को देखते हुए निर्धारित कैबिनेट बैठक को कैसिंल करना पड़ा था। वहीं इस घटनाक्रम के बीच एडीजीपी की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार के परिवार और दलित संगठनों ने राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए 31 सदस्यों की कमेटी बनाई है।


राष्ट्रीय स्तर पर गरमाई सियासत


सीएम ने आगे की कार्यवाही और अहम फैसले लेने के लिए रविवार को यानी आज चंडीगढ़ में महापंचायत बुलाई है। वहीं, इस मामले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई नेताओं ने वाई पूरण को श्रद्धांजलि देने के साथ सिस्टम और सरकार पर सवाल खड़े किए। 


मोर्चरी में शिफ्ट किया गया पूरण की पार्थिव शरीर


वहीं, शनिवार सुबह वाई पूरण की पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 अस्पताल से पीजीआई की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया। इस पर अमनीत के परिजनों ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि उनकी सहमति के बिना शव को ले जाया गया है। इसके बाद विवाद बढ़ गया। इधर किसी ने अफवाह फैला दी कि पीजीआई में पोस्टमार्टम भी शुरू हो गया है। यह खबर फैलते ही चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर मौके पर पहुंची और उन्होंने साफ किया कि शव का पोस्टमार्टम नहीं हो रहा है। दोनों अधिकारी करीब एक घंटे तक अमनीत पी कुमार के घर पर ही रहे।


संबंधित समाचार