होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के साथ-साथ करें ये उपाय, घर में आएगी सुख-शांति, मिलेगा आशीर्वाद

रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के साथ-साथ करें ये उपाय, घर में आएगी सुख-शांति, मिलेगा आशीर्वाद

 

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन रिश्तों में मिठास, मजबूती बढ़ाता है। बहनें इस दिन भाइयों की कलाई पर प्रेम से राखी बांधती है और भाई जीवन भर रक्षा का वचन देता है।  बहनें राखी बांधते समय भाई की लंबी उम्र और तरक्की का कामना करती है। धार्मिक ग्रंथों में भी इस दिन का खास उल्लेख है। माना जाता है कि इस दिन कुछ उपाय अपनाकर आप अपने घर में सुख-शांति स्थापित कर सकते हैं।

ये है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 

इस बार राखी बांधने का शुभ समय सुबह 05.47 बजे आरंभ हो जाएगा और दोपहर 01.24 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन ही सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है। वहीं राखी का त्यौहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त के दिन दोपहर 02.12 बजे लगेगी, जो 9 अगस्त की दोपहर 01.21 बजे तक रहेगी। चूंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि की मान्यता है, ऐसे में 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन के दिन करें ये खास उपाय 

रक्षाबंधन बांधने से पहले एक राखी भगवान गणेश को बांध दें। इससे आपके घर में शुभता बना रहेगी। भगवान गणेश को किसी भी पूजा के दौरान पहले पूजना चाहिए। ऐसे में उन्हें राखी बांधने से घर से सभी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाएंगी। इसी के साथ इस दिन भाई और बहन दोनों को गाय को हरा चारा या रोटी खिलाना चाहिए। गाय में चूंकि देवी-देवताओं का वास माना गया है। ऐसे में घर में दुख वास नहीं कर सकेगा।


 


संबंधित समाचार