Goa Nightclub Fire: गोवा के उत्तर जिले में स्थित अर्पोरा गांव शनिवार (6-7 दिसंबर 2025) की रात दहल उठा। यहां एक लोकप्रिय नाइटक्लब में अचानक आग लग गई, जिसकी वजह से 25 लोगों की मौत हो गई। यह क्लब पिछले साल ही खुला था और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका था। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
पीएम मोदी ने X पर ट्वीट किया, "गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायल जल्द से जल्द ठीक हों, यही मेरी कामना है। मैंने स्थिति के बारे में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से बात की है। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है। गोवा क्लब त्रासदी के बारे में, पीएम मोदी ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि दी जाएगी।"
कैसे हुई यह त्रासदी
किचन में सिलेंडर फटने से लगी यह आग आधी रात के आसपास लगी। क्लब के किचन एरिया में खाना बन रहा था, तभी एक गैस सिलेंडर ज़ोरदार धमाके के साथ फट गया और आग तेज़ी से पूरे क्लब में फैल गई। धमाका इतना ज़ोरदार था कि आस-पास के लोगों ने भी झटके महसूस किए। आग और धुएं के तेज़ी से फैलने के कारण क्लब के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का समय नहीं मिला।
पुलिस और फायर टीमें तुरंत पहुंचीं
धमाका होते ही लोग चीखने-चिल्लाने लगे और बाहर भागने लगे, और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गोवा के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम में रात 12:04 बजे कॉल आया और पुलिस, फायर यूनिट और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दम घुटने या जलने से कई लोगों की जान जा चुकी थी।
मुख्यमंत्री ने कड़ा संदेश दिया, सुरक्षा मानकों की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत रात में ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि क्लब ने आग से सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सुरक्षा में लापरवाही साबित होती है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पीक टूरिस्ट सीज़न के दौरान हुई है, जिसे राज्य सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है।