होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा के होटल में कपल ने की आत्महत्या, फंदे पर लटके मिले लड़का- लड़की, मौके पर मचा हड़कंप

हरियाणा के होटल में कपल ने की आत्महत्या, फंदे पर लटके मिले लड़का- लड़की, मौके पर मचा हड़कंप

 

Haryana: सिरसा में जाट धर्मशाला के सामने एक होटल में युवक व युवती ने  प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड कर लिया। युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था और युवक ने खुद को पंखे से फांसी लगा ली। दोनों की मौत की सूचना होटल मालिक ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं , युवती के परिजन भी उसे ढूंढते हुए होटल में पहुंच गए। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है, जहां पर परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम किया जाएगा

जानकारी के मुताबिक होटल में दिए दस्तावेजों के अनुसार युवक की पहचान मौजूखेड़ा निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है और युवती मंजू गांव शाहपुरिया की रहने वाली थी।  वह घर से लाइब्रेरी जाने की बात कहकर सिरसा आई थी। युवती डेरा सच्चा सौदा कॉलेज में बीएड सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। युवती और युवक दोनों सुबह साढ़े नौ बजे करीब होटल में पहुंचे थे। शाम पांच बजे करीब कुछ देर के लिए युवक होटल से बाहर गया था। बाहर से वापस आने के बाद कमरे में चला गया। रात आठ बजे  होटल मालिक ने उन्हें खाने के लिए फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं रिसीव किया।  स्टाफ को खाने का पूछने के लिए भेजा तो गेट भी नहीं खोला। ऐसे में उन्होंने सोचा की जरूरत होगी तो फोन कर लेंगे।

आईडी प्रूफ के आधार पर उसके परिजनों को पुलिस ने  सूचित किया

रात के लगभग 12 बजे के करीब युवती के पिता सहित अन्य रिश्तेदार जब होटल पहुचें उन्होंने युवती की फोटो दिखाकर होटल के स्टाफ से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि युवती एक युवक के साथ कमरा नंबर 203 में ठहरी है। परिजन और स्टाफ ने कमरे के बाहर जाकर दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला तो परिजनों ने स्टाफ को दरवाजा तोड़ने के लिए कहां। गेट खुलने पर जब अंदर के हालात देखे तो सभी दंग रह गए। युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ था और युवक पंखे पर फंदा लगाकर लटक हुआ था। यह देखकर स्टाफ ने होटल मालिक और पुलिस को सूचित किया। वहीं, मंगलवार  अलसुबह मृतक के आईडी प्रूफ के आधार पर उसके परिजनों को पुलिस ने  सूचित किया । मृतक युवक के परिजन मौके पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार दोनों आपस में खेत पड़ोसी हैं। 


 


संबंधित समाचार