होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

'वंदे मातरम' पर कैराना सांसद इकरा हसन ने ऐसा क्या कहा? संसद में जमकर बजी तालियां

'वंदे मातरम' पर कैराना सांसद इकरा हसन ने ऐसा क्या कहा? संसद में जमकर बजी तालियां

 

Iqra Hasan in Parliament : कैराना की MP इकरा हसन ने वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर पार्लियामेंट में एक खास भाषण दिया। जब उन्होंने हाउस में राष्ट्रगान, वंदे मातरम का मतलब समझाया, तो कई मेंबर हैरान रह गए। उनके भाषण का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए, इकरा हसन ने बताया कि राष्ट्रगान कभी भी ज़रूरी नहीं था; बल्कि इसे सम्मान और अपनी मर्ज़ी से अपनाया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने "राजधर्म" का पालन करते हुए यह पक्का किया कि वंदे मातरम किसी पर थोपा न जाए, बल्कि लोग इसे सम्मान के साथ गाएं।

जब MP इकरा हसन ने वंदे मातरम का मतलब और संदर्भ समझाया तो मेंबर हैरान रह गए। उनके लॉजिकल और शांत भाषण की हाउस से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

उनका भाषण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, लोग इसे "बैलेंस्ड", "फैक्टुअल" और "शांतिपूर्ण संदेश" वाला बताकर तारीफ़ कर रहे हैं।
 


संबंधित समाचार