उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब यूपी में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा। सीएम योगी ने रेवेन्यू कलेक्शन को लेकर अपने घर पर स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट की बैठक के बाद कहा कि- 'राज्य में व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए हमने वैट की दर में वृद्धि या कोई नया कर नहीं लगाया है। आज पेट्रोल/डीजल पर सबसे कम वैट दर उत्तर प्रदेश में ही है। आने वाले समय में भी वैट में कोई वृद्धि नहीं होगी। इसे ध्यान में रखते हुए, इलाके की क्षमताओं के अनुरूप राजस्व बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।'
उन्होंने निर्देश दिए कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए टैक्स कलेक्शन को लेकर कोशिश की जाए, जिसका उद्देश्य वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी और वैट के रूप में 1.50 लाख करोड़ रुपये जमा करना है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अगले 6 महीनों में जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों की संख्या को बढ़ाकर 4 लाख कर दिये जाए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण/रिटर्न के लाभों के बारे में भी बताया जाना चाहिए।