Arvind Kejriwal News: मनीष सिसोदिया आज अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे। गौरतलब है कि केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद दोनों लोगों की यह पहली मुलाकात होगी। इसी के साथ दोनों के बीच मुलाकात में दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।
हाल ही में की थी केजरीवाल ने घोषणा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।' उन्होंने कहा कि मैं और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे। दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। मेरी जगह कोई और सीएम होगा। अगला सीएम चुनने के लिए विधायक दल की बैठक होगी। इसमें सीएम पर फैसला लिया जाएगा।
इन नामों पर भी हो सकती है चर्चा
इनके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का नाम भी चर्चा में है। सीएम पद की रेस में कैलाश गहलोत भी नाम चल रहा है। आप विधायक कुलदीप कुलदीप कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम की अटकलें भी हैं। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विधायकों की बैठक होगी और उसमें फैसला लिया जाएगा कि सीएम कौन होगा।