Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों ने नियुक्ति की है। पार्टी ने नगर निगम और नगर पालिकाओं समेत नगर पंचायत में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है। बुधवार को पार्टी कार्यालय से इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर आगमी निकाय चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
देहरादून में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार राकेश गिरी, श्रीनगर रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दीपक मेहरा, हल्द्वानी मनोज पाल, काशीपुर तरुण बंसल वहां के निगम चुनाव प्रभारी की भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसी तरह 45 नगर पालिका एवं 46 नगर पंचायत में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदार दी गई है।
माना जा रहा है कि 25 दिसंबर तक निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। हाल ही के दिनों में उत्तराखंड शासन ने OBC आरक्षण संबंधी अध्यादेश राजभवन को भेजा था जिस पर जल्द ही राजभवन की ओर से मंजूरी मिल सकती है। उत्तराखंड में नगर निकायों की संख्या 105 है जिनमें से बद्रीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री में चुनाव नहीं होते।