Uttarakhand Kashipur News: काशीपुर में बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी एक युवती ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
युवती ने दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक रास्ते में अश्लील फब्तियां कसता है। आरोप लगाया कि बीते दिनों विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ गाली-गलौच कर कहा कि मैं खालसा मोहल्ले गैंग का सदस्य हूं। मैं तेरा वैसा ही हाल करूंगा, जैसा उन लोगों ने एक युवती के साथ किया था।
जब उसके परिजन आरोपी ने शिकायत करने गए तो उसने अभद्रता करते हुए जान से मारने की नियत से कैंची उठा ली। आरोप लगाया युवक की मां उसका साथ दे रही है। बताया कि लगभग तीन साल पहले भी युवक उसके साथ अश्लील हरकते कर चुका है। पीड़ित युवती ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।