Sonipat Factory Blast: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 3 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है।
यह पटाखा फैक्ट्री सोनीपत के रिढाऊ गांव में एक घर में संचालित हो रही थी, जिसमें आज सुबह धमाका होने से पूरी इमारत गिर गई वहीं दूसरी तरफ ज्वलनशील पदार्थ के होने से आग ने विकराल रुप ले लिया, जिसमें तीन लोगों की मारे जाने खी खबर है। सूत्रों के मुताबिक मलबे में दबे लोगों में ज़्यादातर औरतें हैं। राहत और बचाव का काम जारी है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री अवैध तरीके से चल रही थी। राहत और बचाव का काम जारी है। पुलिस अधिक जानकारी में जुटी हुई है।