Shambhu Border: किसान आंदोलन के चलते अंबाला जिले में शंभू बार्डर के आसपास वाले इलाकों में इंटनरेट सेवाएं बंद कर दी गई है। आज यानी शुक्रवार से 9 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।
अंबाला के आसपास वाले इलाके डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इसके साथ ही मोबाइल इंटरनेट, एकसाथ कई SMS भेजने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
धारा 163 लागू
अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी किया है, जिसमें जिले में पांच या अधिक व्यक्तियों की किसी भी गैरकानूनी सभा पर रोक है। उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार पैदल, वाहन या अन्य साधनों से कोई भी जुलूस निकालने पर रोक है।
किसानों का दिल्ली मार्च शुरू, सरकार से कर रहे ये मांग
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मार्च शुरू करने वाले 101 किसानों को 'मरजीवड़ा' कहा, जिसका मतलब है कि वे किसी मकसद के लिए मरने को तैयार हैं। पंधेर ने कहा कि मार्च 'शांतिपूर्ण तरीके' से निकाला जाएगा। उन्होंने हरियाणा प्रशासन पर पैदल मार्च पर रोक लगाने की आलोचना की, जबकि उन्होंने वादा किया था कि किसान अपने साथ कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं ले जाएंगे।
दरअसल किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं। हरियाणा की सीमा पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है।
सभी निजी और सरकारी स्कूल होंगे बंद
अंबाला के अधिकारियों ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी अंबाला सुरेश कुमार ने कहा, "शुक्रवार को सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे"। NH-44 पर राजपुरा (पंजाब)-अंबाला (हरियाणा) शंभू बॉर्डर पॉइंट पर पहले से ही कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। इसके अलावा शंभू बॉर्डर पर पानी की बौछारें करने की भी व्यवस्था की गई है।
अपनी मांगों को लेकर किसानों का पैदल मार्च आज से शुरू हो चुका है। मरजीवड़ा का जत्था 101 किसानों के साथ दिल्ली की तरफ कूच कर रहा है, जिसको देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतेजाम किए गए हैं।