आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Hiraben) पूरे 100 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी उनसे से मिलने गुजरात के गांधीनगर स्थित उनके घर पहुंचे। पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर ही रहेंगे। वह पंचमहाल जिले के महाकाली मंदिर (Mahakali Mandir) में पताका भी फहराएंगे। इसके अलावा भी वह कई आधिकारिक कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।
पीएम मोदी आज वडोदरा में ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम के अंतर्गत 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान ‘मुख्यमंत्री मातृ शक्ति योजना’ (एमएमवाय) का राज्यव्यापी शुभारंभ भी होगा।
500 साल बाद फहराई जाएगी पताका
पीएम मोदी आज गुजरात के पंचमहाल जिले के प्रसिद्ध महाकाली मंदिर जाएंगे। यहां वह मंदिर के शिखर पर पूरे 500 साल के बाद पताका फहराएंगे। आपको बता दें कि शनिवार को इस मंदिर के ऊपर बनी दरगाह को उसकी देखरेख करने वालों की सहमति से ट्रांसफर किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पताका फहराएंगे।