INLD-BSP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन ने बुधवार देर रात अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। 11 उम्मीदवारों के नामों की सूची में कई बड़े नेता के नाम जारी किए गए हैं। इसमें पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी सुनैना को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है।
इसके अलावा टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, नीलोखड़ी से बलवान वाल्मिकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना (SC) से सूरजभान नारा को टिकट दिया गया है।
जुलाई में हुआ 53-37 सीटों पर गठबंधन
बसपा और इनेलो के बीच जुलाई में गठबंधन हुआ था। इसमें तय हुआ था कि बसपा 90 में से 37 सीटों और इनेलो 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।