Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी छठी और आखिरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने CPI-M के साथ गठबंधन कर सोहना से रोहताश खटाना को उतारा है जबकि भिवानी से ओमप्रकश को टिकट दिया है।
90 उम्मीदवारों की हुई घोषणा
हरियाणा कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसमें 90 नाम शामिल हैं। पार्टी ने पहली सूची में 32 और दूसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी और तीसरी सूची में 40 उम्मीदवार और चौथी सूची में 5 उम्मीदवार जबकि पांचवीं में दो और छठी में भी 2 उम्मीदवार की घोषणा की है। गौरतलब है कि नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर यानी आज है। इस चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं 8 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे।