Kejriwal Sheeshmahal Video: बीते कुछ महीनों पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का शीशमहल खूब सुर्खियों में आया था। अब इस शीशमहल के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने वीडियो जारी करते हुए इसे सेवन स्टार बंगला बताया है।
7 स्टार से कम नहीं है ये घर
वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर ये आलीशान शीशमहल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ''खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं, आज आपको दिखायेंगे भी! जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है। बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा ना लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के टैक्स पेयर्स की कमाई लूट रहे हैं।''
45 करोड़ हुए थे खर्च
उस समय शीशमहल के बारे में जो बाते सामने आई थी वो इस वीडियो को देखकर सच लग रही है। इस वीडियो में दिख रहा शीशमहल आम बंग्ले की तरह तो बिल्कुल भी नहीं है। 8-8 लाख रुपये के पर्दे, 4-4 लाख रुपये के कमोड और करोड़ों का मार्बल लगे होने की बाते पहले ही लोगों के सामने आ चुकी है। उस समय खबरें चल रही थी कि सीएम हाउस के रिनोवेशन के नाम पर 45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।