दृश्यम 2 के बाद अजय देवगन एक के बाद एक सरप्राइज अपने फैंस को दे रहे हैं। आज अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला का टीज़र टीज़र रिलीज़ हो चूका है। अजय देवगन के लोड से लेकर उनके किरदार तक को खूब सराहा जा रहा है। टीज़र देख कर अजय देवगन मासमैन की याद दिला रहे हैं। भोला का टीज़र बेहद एंटरटेनिंग है। सुवेर एक्ससिटेड करने वाली फिल्म भोला का इंतज़ार अब और भी बढ़ चूका है।
सस्पेंस बढ़ा रहा भोला का टीज़र
भोला के टीज़र को ख़ास बना रही है अजय देवगन की एक्टिंग और धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक। हर करैक्टर को दमदार साबित करने वाला म्यूजिक सस्पेंस और मज़ा बनाये रखेगा। पिछले सप्ताह रिलीज़ हुई अजय की फिल्म दृश्यम 2 पहले ही थिएटर्स में अपना जलवा बिखेर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। दृश्यम 2 दर्शकों की तारीफें ही बटोर रही है। इस बीच अब अजय देवगन की अपकमिंग मूवी भोला की चर्चा भी जोर पकड़ चुकी है। भोला में जिस रहस्यमयी और उलझे हुए अंदाज़ में अजय देवगन दिख रहे हैं उससे सिनेमाघरों में अगल ही माहौल बनने वाला है।
3D में बनाया गया रीमेक
भोला के टीज़र में वो सब कुछ है जो आपको फिल्म देखने के लिए उत्साहित कर सकती है। टीज़र का एक भी सेकंड स्किप करने जैसा नहीं है ऐसे में फिल्म के लिए ऑडियंस में सस्पेंस और वेट जायज़ भी है। भोला में अजय की सॉलिड लुक, धुएंदार एक्शन और डायरेक्टर की लाजवाब कहानी छुपी है. फिल्म भोला में अजय देवगन का साथ निभाते दिख रहे हैं तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल जैसे बेहतरीन एक्टर्स। आपको जानकारी के लिए बता दें की भोला तमिल की कैथी फिल्म का हिंदी रीमेक है। लेकिन इसे और भी मजेदार और अलग बनाने के लिए इसे 3D में बनाया गया है।
टीज़र में छुपा रहा अजय देवगन का चेहरा
एक बात जो और भी ज्यादा हैरान करती है वो ये की पुरे टीज़र में अजय का चेहरा रिवील नहीं किया गया है, सारे फ्रेम में केवल उनकी बॉडी दिखी है लेकिन चेहरा नहीं। यानि की डायरेक्टर्स ने जरूर कुछ खास एक्सपेरिमेंट अजय देवगन के साथ किया है। अजय देवगन का चेहरा भले ही टीज़र में छुपा होता है लेकिन टीज़र के एक सीन में दिखाया जाता है की एक आदमी जेल से बहार निकलता है और कोई भी पहचान जायेगा की ये कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं। एक आदमी की आवाज में आपको सुनाई पड़ता है- 'जब वो माथे पर भस्म लगाता है, तो जाने कितनों को भस्म कर देता है.' जब एक दूसरा आदमी पूछता है कि उसका नाम क्या है, तो जवाब मिलता है, 'नाम बताया तो तू पैरों पे गिर जाएगा'।