Amanatullah Khan Arrest: आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी की टीम ने सोमवार, 2 सितंबर की सुबह अमानतुल्लाह खान के घर पहुंचकर छापा मारा। करीब 5 घंटे तक छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया गया। अमानतुल्लाह के घर से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि अमानतुल्लाह खान पर यह एक्शन वक्फ बोर्ड मामले में किया गया है। ईडी ने पहले ही आप विधायक को इस मामले में नोटिस भी भेजा गया था। जिसके बाद अमानतुल्लाह खान इस मामले में अप्रैल में ईडी के सामने भी पेश हुए थे। उस समय ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के बाद अमानतुल्लाह को पकड़ा नहीं और छोड़ दिया।
तानाशाह के इशारे पर हो रही है कार्रवाई: अमानतुल्लाह
ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोशल मीडिया पर कहा कि तानाशाह के इशारे पर उसकी कठपुतली ईडी ने सुबह-सुबह मेरे घर पर छापा मारा। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी और बीजेपी उन्हें और आप नेताओं को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अमानतुल्लाह खान ने सवाल किया, क्या जनता की सेवा करना अब अपराध हो गया है?
पार्टी नेताओं की लगातार गिरफ्तारी से आप की बढ़ी चिंता
बता दें कि पिछले एक साल से आप के कई नेता शराब घोटाले या उससे जुड़े मामलों में जेल जा चुके हैं। इनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, और संजय सिंह जैसे पार्टी के बड़े नेता शामिल हैं। ईडी के इस एक्शन से पार्टी के अंदर चिंता का माहौल बना हुआ है। पार्टी का आरोप है कि ये सभी मामले राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित हैं।